Improve your mental health – क्योंकि मेन्टल हैल्थ हमारे जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण है, किसी भी व्यक्ति को फिट तभी कहा जा सकता है जब वह शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ हो। मानसिक स्वास्थ्य को व्यक्ति की स्वस्थ और मनोवैज्ञानिक स्थिति कहा जाता है। मानसिक स्वास्थ्य जीवन के हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण है। यह हमारे सोचने, समझने, महसूस करने और हमारे कार्य करने के तरीकों को प्रभावित कर सकता है।
Table of Contents
ToggleImprove your mental health - अपनी मेन्टल हैल्थ् दुरुस्त बनाये-11 Steps
1.सक्रिय रहें
अपनी मानसिक स्थिति को स्वस्थ बनाये रखने के लिये आवश्यक कि आप स्वयं को उन गतिविधियों में शामिल करें जो आपको रूचिकर लगती हैं, जैसे समय निकालकर घूमना फिरना, टहलना, अपने दोस्तों या परिचितों के बीच बैठकर वार्तालाप करना, रूचिकर साहित्य पढ्ना जितना हो सके अपने दिमाग को सक्रिय रखकर मेन्टल हैल्थ को दुरूस्त बनायें।

2.रिलेक्सर माइंड तकनीक अपनायें - (Adopt Relaxo Mind Technique) -
प्राणायाम करना, साधारण तरीके से गहरी गहरी सांस लेना एवं छोडना, छोटे बच्चों के साथ कुछ समय बिताना, अपनी आंखों को बंद कर विश्राम अवस्था में शांत चित्त बैठकर अपने मस्तिष्क को एकाग्र रखेंं ।
3.छोटे लक्ष्य निर्धारित करें :
अक्सर ऐंसा होता है कि हम अपने लिये कोई बडा लक्ष्य निर्धारित कर लेते हैं और उसको पूरा ना कर पाने से मानसिक अवसाद की अवस्था में चले जाते हैं। इस स्थिति से बचने के लिये आवश्यक है कि अपने लक्ष्य को छोटा रखें यदि किसी बडे लक्ष्य को भी प्राप्त करना है तो उसे छोटे रूपों की बांटकर, चरण दर चरण उनको पूरा करने का प्रयास करें ।
4.सकारात्मक सोच बनायें: (Create positive thinking) -
अपनी सोच को सकारात्मक बनाये रखें । किसी भी कार्य को प्रारंभ करते समय यह विश्वास रखें कि आप उस कार्य में सफलता प्राप्त करेंगे। किसी भी स्थिति में नकारात्मक विचारों को अपने उपर हावी न होने दें।
5. समय और शक्ति का सामन्जस्य बनायें: Balance time and energy
अपने किसी भी कार्य को सही समय पर करके अपनी उर्जाशक्ति का सही उपयोग कर सकते हैं। अनावश्यक कार्यों में अपना समय एवं शक्ति बर्बाद न करें और इस तरह Improve your mental health.
6.अध्यात्मिक भी बनें : (Be spiritual also) -
वैसे तो अध्यात्म के अनेक अर्थ हो सकते हैं । जिसका एक अर्थ है ईश्वर पर विश्वास करना । अपने जीवन में अध्यामिक्ता के महत्व को समझकर किसी ना किसी रूप में ईष्ट की अराधना करें। एक ईश्वर ही है जो नि:स्वार्थी है और वही सबक उत्थान कर सकता है, इसलिये Improve your mental health किसी ना किसी रूप में ईष्ट की अराधना करें। भौतिकवादी गतिविधियों के साथ साथ पूजा पाठ, भजन, प्रवचन जैसी गतिविधियों में अपने को सम्मिलित करें।
7.खुद की केयर करे : (Take care of yourself ) -
शारीरिक ही नहीं मानसिक रूप से भी स्वस्थ बने रहने के लिये हमें स्वयं के प्रति समर्पित रहकर कुछ गतिविधियों का पालन करना होगा जैसे योगा, मेडिटेशन करें, संतुलित और हैल्दी डाइट लें, और पर्याप्त नींद लें। इन्हे अपनाकर अपनी मेन्टल हेल्थ् को दुरूस्त बनायें।


8.सामाजिक गतिविधियों में हिस्सा लें: (Participate in social activities) -
समाजिक गतिविधियों में अपने आप को सम्मिलत कर Improve your mental health सामाजिक गतिविधियों के द्वारा हम एक दूसरे के साथ जुडकर मैत्रीपूर्ण, संबंध बनाते हैं साथ ही हमें मौज मस्ती का अवसर मिलता है। हमारे दोस्तों, हमारे सहकर्मियों और सामाजिक ग्रुप के साथ जुड्ने से हमें हमारें अंदर कुछ नया जानने, कुछ नया करने के विचार उत्पन्न उत्पन्न् होते हैं। साधारण समारोहों से लेकर शादी, पार्टियों, संगीत के रंगारंग कार्यक्रमों में शामिल होने के अवसरों को न गवायें।
9.ओवर थिंकिंग से बचें : (Avoid over thinking)
किसी समस्या के बारे में बहुत अधिक, बार बार, दिन रात चिंता करके भी व्यक्ति अक्सर अवसार का शिकार हो जाता है। जैसे बच्चों की शादी विवाह, उनकी पढाई आदि के बारे में सोचकर अनेकों लोग बेहद चिंतित बने रहते हैं जबकि वह यह जानते हैं कि यह कार्य निर्धारित समय से पूर्व नहीं हो सकते । हमारा उददेश्य होना चाहिये कि अपने प्रयास सकारात्मक सोच के साथ जारी रखें। इसलिये आप स्वयं यह निर्णय करें कि कहीं आप ओव्हर थिंकिंग का शिकार तो नहीं हो रहे हैं, इस लक्षण को पहचानें ।
10. धू्म्रपान और शराब को सेवन त्यागें : (Quit smoking and alcohol consumption )
धूम्रपान हमारे शरीर में व्यापक रूप से विषाक्तता पैदा करता है। धूम्रपान से शरीर में अनेक तरह की बीमारियां पैदा होती हैं। तम्बाखू में हजारों हानीकारक रसायन होते हैं। सिगरेट से निकलने वाला निकोटिन हमारे मस्तिस्क के लिये बहुत घातक होता है । अक्सर दिमागी स्थिति खराब होने पर व्यक्ति और अधिक धूम्रपान करने लगता है और स्थित बहुत अधिक बिगड जाती है। अवसादग्रस्त व्यक्ति के लिये धूम्रपान छोडना और अधिक कठिन होने लगता है। अत: उपरोक्त स्थिति से बचने के लिये आवश्यक है कि तम्बाखू, बिडी, श्राब, सिगरेट सभी तरह की नशे की आदतों को अपने से दूर रखें।
11. विशेषज्ञ डाक्टर से सलाह लें : (Consult specialist doctor )
मानसिक समस्या के समाधान हेतु विशेषज्ञ डॉक्टर की सलाह लें वर्तमान में ऐसी अनेक थैरेपियां हैं जो इस समस्या के समाधान हेतु उपलब्ध् हैं। इन्हे अपनाकर अपनी मानसिक स्थिति को बेहतर बनाये रखें।
निष्कर्ष : (Conclusion)
मानसिक स्वास्थ्य में सुधार के लिए नियमित शारीरिक व्यायाम, संतुलित आहार, पर्याप्त नींद, ध्यान और योग का अभ्यास, और सकारात्मक सोच अपनाना आवश्यक है। तनाव और चिंता को नियंत्रित करने के लिए आत्म-मूल्यांकन और आत्म-देखभाल भी महत्वपूर्ण हैं।
Frequently Asked Question
- मानसिक स्वास्थ्य में सुधार के लिए नियमित व्यायाम, ध्यान, स्वस्थ आहार, और पर्याप्त नींद बेहद प्रभावी होते हैं। इसके अलावा, समय-समय पर मानसिक तनाव का प्रबंधन करना और सकारात्मक सोच अपनाना भी मदद करता है।
हाँ, योग मानसिक स्वास्थ्य को सुधारने में अत्यधिक मदद करता है। योग शारीरिक और मानसिक तनाव को कम करने, ध्यान केंद्रित करने, और मानसिक शांति प्राप्त करने में सहायक है।
Pingback: Take care of the busiest part of the body